कांग्रेस उपाध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने पर संशय बरकरार है. मंगलवार को जब पत्रकारों ने सोनिया गांधी से राहुल के पार्टी की कमान संभालने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने टाल दिया. सोनिया ने कहा, जब ऐसा कुछ होगा तो लोगों को खुद ही पता चल जाएगा.
पत्रकारों ने सोनिया गांधी से ऐसा सवाल इसलिए पूछा क्योंकि काफी समय से पार्टी के भीतर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है. आपको बता दें, बीते पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चुनाव अभियान में सोनिया गांधी ने कोई अहम भूमिका नहीं निभाई थी. हालांकि राहुल गांधी ने अपनी तरफ से चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
कांग्रेस हाईकमान की डिनर मीटिंग
सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों को डिनर मीटिंग पर भी बुलाया था. इस दौरान पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सांसद शशि थरूर समेत कई लोग मौजूद थे.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)