ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं बिप्लव देब, जिन्होंने त्रिपुरा में पहली बार खिलाया कमल

त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है और बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के नए सीएम बन गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है और बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के नए सीएम बन गए हैं. 25 सालों से त्रिपुरा में राज कर रही लेफ्ट के गढ़ में सेंध लगाने में अगर बीजेपी को कामयाबी मिली तो इसके असली नायक बिप्लब देब ही रहे, जिसका इनाम उनको मिला और सीएम का ताज उन्हें ही मिला.

48 साल के बिप्लब पिछले कई सालों से त्रिपुरा में बीजेपी के लिए जमीन तैयार कर रहे थे. जिस राज्य में बीजेपी कभी अपनी जमानत नहीं बचा पाती थी ,वहां उसे 43 सीटें मिली. पिछले चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी. वहां बीजेपी को शून्य से शिखर पर पहुंचाने में बिप्लब का सबसे बड़ा योगदान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
48 साल के बिप्लव देब लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म त्रिपुरा में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली पढाई. त्रिपुरा से ग्रेजुएशन करने के बाद बिप्लव दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. दिल्ली में उन्होंने कुछ वक्त तक बतौर जिम इंस्ट्रक्टर काम किया. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने उन्हें त्रिपुरा भेजा.
त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है और बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के नए सीएम बन गए हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान बिप्लब देब
(फोटो: फेसबुक)

लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हैं बिप्लब

बिप्लब 16 साल तक संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. बिप्लब कुमार देब का जन्म 25 नवंबर 1969 को त्रिपुरा में गोमती जिले के राजधर नगर गांव में हुआ था. बिप्लब देब ने त्रिपुरा के उदयपुर कॉलेज से 1999 में ग्रेजुएशन किया था, इसके बाद वो दिल्ली में आगे की पढ़ाई के लिए आ गए.

त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है और बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के नए सीएम बन गए हैं.

बिप्लब ने लंबे समय तक बीजेपी सांसद गणेश सिंह के साथ बतौर पीए भी काम किया है. 17 सालों तक दिल्ली में रहने के बाद 2015 में उन्हें त्रिपुरा भेजा गया. त्रिपुरा में उन्होंने सिर्फ 3 सालों में वो करिश्ना कर दिखाया, जो सालों से बीजेपी नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें-

त्रिपुरा में बीजेपी ने रचा इतिहास, जीरो से हीरो बनने की दास्तान

त्रिपुरा में बिप्लब ने अपने संगठन को मजबूत किया, कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात एक कर पार्टी के लिए काम किया. बिप्लब घर-घर जाकर लोगों से मिले उनके साथ उनकी पत्नी ने भी प्रचार की कमाल संभाली और उनकी मेहनत रंग लाई. आज त्रिपुरा में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×