पश्चिम बंगाल को भी मिले मदद
राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि केंद्र सरकार को चेन्नई को हर संभव मदद उपलब्ध करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत दल इस स्तर की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 100 दिन पहले पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की राष्ट्रीय आपदा आई थी लेकिन तब उनके द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद भी राज्य को पर्याप्त मदद नहीं मिली.
चेन्नई की मदद करने का वक्त
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस वक्त चेन्नई की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए.
सभी सांसदों ने भी केंद्र सरकार से चेन्नई में बाढ़ से पीड़ित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया.
चेन्नई बाढ़ पर चर्चा जारी
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि ये राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आलोचना करने का नहीं है. इस वक्त सभी को एक साथ आकर लोगों की जान बचानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पानी का स्तर गिरते ही बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आपदा राहत टीमों को पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है.
राज्यसभा में हंगामा जारी
राज्यसभा की कार्रवाई 2 बजे एक बार फिर से शुरू करने के बाद एक बार फिर कुमारी शैलजा द्वारा
द्वारिका मंदिर में उनके साथ किए गए जातिगत भेदभाव के दावे पर हंगामा शुरू हो गया है.
केंद्र सरकार से आर्थिक राहत की मांग
अन्नाद्रमुक सांसद टीजी वैंकटेश बाबू ने केंद्र सरकार से चेन्नई में आई बाढ़ के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की.
केंद्र सरकार को तमिलनाडू में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करके आर्थिक मदद प्रदान करनी चाहिए. दीर्घकालिक जरूरत ये है कि बेहतर जल प्रबंधन योजनाओं को अमल में लाया जाए.टीजी वैंकटेश बाबू, अन्नाद्रमुक सांसद