ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कौन सी सीट महिला को जाएगी, डिलिमिटेशन आयोग तय करेगा"- राज्यसभा में अर्जुनराम मेघवाल

Women Reservation Bill | कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आज हम जो संविधान संशोधन बिल लेकर आए हैं, उसके जरिए हम आर्टिकल 330, 332, 334, में संशोध करेंगे. जिसके जरिए लोकसभा और देश की सभी विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें नारी शक्ति की लिए आरक्षित की जाएंगी, जो बहुत बड़ा कदम है. लेकिन, ये आरक्षण महिलाओं को डिलिमिटेशन आयोग तय करेगा कि कौन सी सीट महिला को जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेघवाल ने बिल पेश करते हुए कहा कि ये संविधान संशोधन होरिजेंटल भी है और वर्टिकल भी है. इसमें SC-ST की महिलाओं के लिए भी आरक्षण है, इसलिए कि जनगणना आवश्यक है और डिलिमिटेशन आवश्यक है.

संविधान के आर्टिकल 82 में पहले से ही डिलिमिटेशन का प्रावधान है और वह साल 2026 तक फ्रीज है. तो जैसे ही ये बिल पास होगा, जनगणना होगी, डिलिमेटेशन होगा. क्योंकि ये एक प्रक्रिया है. कौन सी सीट महिला को जाएगी ये डिलिमिटेशन आयोग तय करेगा.

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा डिलिमिटेशन के बाद ही महिला आरक्षण होगा लागू, परिसीमन आयोग तय करेगा कौन सी सीट महिला को जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×