ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलजी नजीब के इस्तीफे पर बीजेपी और विरोधियों में ‘जंग’

राष्ट्रपति के शहर से बाहर होने की वजह से अब तक एलजी का इस्तीफा मंजूर नहीं हो पाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के एलजी नजीब जंग गुरुवार को अपनी पोस्ट से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पीएम मोदी से मुलाकात की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शहर से बाहर होने की वजह से अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हो सका है. वहीं दूसरी तरफ उनके इस्तीफे पर राजनीति भी गर्माने लगी है. जहां एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के दबाव के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है, वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस मुद्दे पर 'राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए दोनों पार्टियों की निंदा की.

पता नहीं, आप और कांग्रेस को क्या समस्या है. जब जंग काम कर रहे थे, तब वे इस्तीफा मांग रहे थे. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो वे सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दे दिया? क्या जंग को आप और कांग्रेस से इजाजत लेकर इस्तीफा देना चाहिए था? 
किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 

विपक्ष ने लगाए थे आरोप

कांग्रेस के अजय माकन ने इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को उनके 'अचानक जाने' के पीछे के कारण बताने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कुछ है, जो दिख नहीं पा रहा है.

वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जंग ने मोदी शासन के 'प्रभाव' में काम किया. आप ने सवाल उठाया कि क्या नए उपराज्यपाल की नियुक्ति के बाद भी केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की खींचतान लगी रहेगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×