ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

भारत-चीन की बातचीत में नहीं उठा कश्मीर का मुद्दा: विदेश सचिव

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दो दिवसीय भारत यात्रा खत्म हो चुकी है. जिनपिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यहां कई ऐतिहासिक स्थलों को देखा और बातचीत की. नेपाल के लिए निकलने से पहले शी जिनपिंग ने भारत-चीन डेलीगेशन लेवल की बातचीत में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से हुई खातिरदारी की जमकर तारीफ की और कहा कि हम इसे कभी नहीं भूलेंगे.

दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिनमें ट्रेड, सेना, इनवेस्टमेंट जैसे कई मुद्दे शामिल थे.

4:05 PM , 12 Oct

भारत-चीन की बातचीत में नहीं उठा कश्मीर का मुद्दा: गोखले

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, ''यह (कश्मीर) मुद्दा बातचीत के दौरान नहीं उठा. हमारा रुख काफी साफ है कि यह भारत का आंतरिक मामला है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:36 PM , 12 Oct

विदेश सचिव ने बताया मोदी-जिनपिंग के बीच किन मुद्दों पर हुई बात

  • दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर काफी अच्छी बातचीत हुई
  • ट्रेड डेफिसिट को कम करने के लिए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से बात की
  • शी जिनपिंग ने भारत में चीन के इनवेस्टमेंट का भी स्वागत किया
  • जिनपिंग ने सुरक्षा और सैन्य क्षेत्र में भी सहयोग की बात की
  • दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपकी विश्वास को लेकर भी बातचीत हुई
  • पीएम मोदी ने दोनों देशों की जनता के बीच संवाद की भी बात कही
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने पर बात
12:44 PM , 12 Oct

जिनपिंग मोदी ने देखे हैंडलूम और पेंटिंग्स

भारत-चीन के बीच डेलीगेशन स्तर की बातचीत के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ताज फिशरमैन्स कोव रिजॉर्ट में एक एग्जिबिशन का दौरा किया. जिसमें कई कलाकृतियों और हैंडलूम्स को दिखाया गया था. यहां कलाकारों ने कपड़ों पर शी जिनपिंग की तस्वीर बनाई थी.

12:25 PM , 12 Oct

पीएम बोले- चेन्नई कनेक्ट से हुआ नया दौर शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमारे बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण विचार विनिमय हुआ है. वुहान स्प्रिट ने हमारे संबंधों को एक नया मूमेंटम और विश्वास दिया. आज के हमारे चेन्नई कनेक्ट से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Oct 2019, 9:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×