ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी के कारण केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर : यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार मंदी से ध्यान हटाने के लिए सीएए लाई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व बीजेपी नेता और देश के वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने कहा है कि इकोनॉमिक स्लोडाउन की वजह केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर खड़ी है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में मांग खत्म हो गई है और इस वजह से इकनॉमी अब तक के सबसे गहरे संकट के दौर में पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लाया गया सीएए

सिन्हा ने अपनी गांधी शांति यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में यह बात कही. इस यात्रा के दौरान वह शनिवार को अहमदाबाद में थे.सिन्हा ने यह यात्रा सीएए और एनआरसी के विरोध में निकाली है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून लोगों का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाने के लिए लाई है. देश की अर्थव्यवस्था फेल हो चुकी है और मोदी सरकार नहीं चाहती कि लोग सवाल पूछें.

उन्होंने कहा कि यह सरकार इकोनॉमी की दिक्कतों को नजरअंदाज करती रही और फिर उसने आंकड़ों को हेरफेर से यह जताना चाहा कि सब कुछ ठीक है. लेकिन हमेशा आंकड़ों में हेरफेर नहीं किया जा सकता.

अब उन्होंने मान लिया है कि अर्थव्यवस्था दिक्कत में है और कह रहे हैं बेहतरी के लिए कुछ करेंगे . उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ना शुरू हो गई है और दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई आठ महीने की उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

सरकार नहीं कर रही है खर्च इसलिए गहरा रही है मंदी

1998 से 2002 तक देश के वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास धन नहीं बचा है. इस सरकार ने अपनी मनमर्जी से देश के फंड का इस्तेमाल किया है और अब यह दिवालिया होने की कगार पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिन्हा ने कहा लोग कह रहे हैं कि सरकार को इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करने की जरूरत है लेकिन यह सिर्फ खर्च घटाने के बारे में बात कर रही है. सरकार ने सभी विभागों से कहा है कि वह जरूरी 33 फीसदी की जगह फंड का सिर्फ 25 फीसदी ही खर्च करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×