ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ के बाद एक्शन में येदियुरप्पा, पुरानी सरकार के आदेशों पर रोक

पहली कैबिनेट बैठक में किसानों और बुनकरों को तोहफा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने एचडी कुमारस्वामी सरकार की ओर से जुलाई में जारी किए गए आदेशों पर रोक लगा दी है. येदियुरप्पा ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर कहा है कि एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के इस महीने जारी किए गए आदेशों को अगली समीक्षा तक स्थगित रखा जाए.

येदियुरप्पा ने उन सभी ट्रांजेक्शंस पर भी रोक लगा दी है, जिन्हें मंजूरी तो मिल गयी थी लेकिन क्रियान्वित नहीं किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा के आदेश में क्या है?

विभिन्न विभागों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने कहा कि नामित मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2019 में जिन नई परियोजनाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अगली समीक्षा तक स्थगित कर दिया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि नामित मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन तबादलों प्रस्तावों को जुलाई में मंजूर किया गया लेकिन लागू नहीं किया गया, उन्हें अगले आदेशों तक रोक दिया जाए.

पहली कैबिनेट बैठक में किसानों और बुनकरों को तोहफा

येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ के तहत सरकार लाभार्थियों को चार हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी. इस योजना के तहत छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने बुनकरों के कर्ज माफ करने का भी ऐलान किया. यह रकम फिलहाल 100 करोड़ रुपये है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 जुलाई को रखेंगे विश्वास प्रस्ताव

येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने पक्ष में आंकड़े जुटाने की है. शपथ ग्रहण करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि हम 29 जुलाई को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे.

‘मेरे शासन में प्रतिशोध की राजनीति नहीं होगी’

येदियुरप्पा ने कहा कि उनके शासन के दौरान प्रतिशोध की राजनीति नहीं होगी और वह विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हमें प्रशासन में अंतर दिखाना होगा. प्रतशोध की राजनीति नहीं होगी और मैं विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×