ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चुनौती:योगेंद्र यादव

योगेंद्र यादव ने सीनियर वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज इंडिया पार्टी का गठन किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वराज पार्टी गठित करने वाले योगेंद्र यादव का कहना है कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने देश को निराश किया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और विविधता के लिए खतरा बताया.

योगेंद्र यादव ने पिछले दिनों ही वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज इंडिया पार्टी का गठन किया है. स्वराज इंडिया के पीछे का तर्क समझाते हुए यादव ने कहा,

भारतीय विचार की हिफाजत के लिए देश को एक नई पार्टी चाहिए. हमारे देश की स्थापना मौलिक सिद्धान्तों पर हुई है एक लोकतंत्र जिसमें प्रत्येक नागरिक की एक आवाज हो सकती है, विविधता और विकास, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक की भलाई करता है. मोदी सरकार इन मूल्यों के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियां एक सही विकल्प नहीं बन पाई हैं. यहीं वजह है कि हमें स्वराज इंडिया चाहिए.
योगेंद्र यादव

यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को समाजवादियों, साम्यवादियों, गांधीवादियों, अम्बेडकरवादियों और नारीवादियों से विचारधारा के खजाने विरासत में मिले हैं. उन्होंने कहा, हम सभी विचारधारा के लोगों से सीखना चाहेंगे. छोटे विवादों में उलझे बिना हम अपनी सकारात्मक विरासत कायम करना चाहते हैं.

हम किसी एक पुस्तक, किसी एक विचारक या एक वाद की पूजा नहीं करते हैं. हमारे लिए शुरुआती बिन्दु हमारे संविधान के सिद्धान्त हैं.

दिल्ली के बदहाली के लिए केवल आप जिम्मेदार नहीं

राष्ट्रीय राजधानी का बुरा हाल है. लेकिन अकेले आप को दोष नहीं दिया जा सकता है. नगर निगमें बीजेपी शासित हैं. दिल्ली सरकार आप शासित है और उपराज्यपाल केंद्र से नियंत्रित हैं. दिल्ली की बुरी स्थिति के लिए सभी को बराबर का दोषी माना जाना चाहिए.
योगेंद्र यादव 

यादव ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वराज इंडिया पहली राजनीतिक पार्टी होगी, जो खुद को सूचना के अधिकार के तहत रखेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×