ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्शन में योगी सरकारः सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और पॉलिथिन बैन

योगी सरकार नो पुलिस प्रशासन को दिए बूचड़खाने बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

एक्शन में योगी-

  • सरकारी कार्यालयों में पॉलीथीन के उपयोग पर बैन लगाने के निर्देश
  • सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों और स्कूल-कॉलेजों में पान, गुटखा, तंबाकू के इस्तेमाल पर बैन
  • अधिकारियों को सभी फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए
  • सीएम ऑफिस करेगा फाइलों के निस्तारण की सीधी मॉनीटरिंग
  • अवैध बूचड़खाने बंद कराने और गो तस्करी पर पूर्व प्रतिबंध लगाने के निर्देश


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पथ की शपथ लेने के तीसरे दिन अपने दफ्तर लोकभवन पहुंचे. पहले और दूसरे दिन की तरह ही योगी तीसरे दिन भी एक्शन मोड में नजर आए. तीसरे दिन योगी सरकार ने लोकभवन परिसर में पान और गुटखा के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई. साथ ही पुलिस प्रशासन को अवैध बूचड़खाने बंद करने के लिए सख्त एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीएम ऑफिस लोकभवन पहुंचे. योगी ने अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का सहारा लिया. इस दौरान योगी ने लोकभवन के बाकी हिस्सों का भी जायजा लिया.

धूल फांक रही फाइलों को देख जताई नाराजगी

करीब घंटेभर तक एनेक्सी भवन का जायजा लेने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंदे वॉश बेसिन और गंदी फाइलों पर नाराजगी जताई. सीएम के औचक निरीक्षण से सभी कर्मचारी और अधिकारी सकते में आ गए. सीएम ने सभी अधिकारियों को सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दफ्तर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने लोक भवन के अंदर सभी अधिकारियों - कर्मचारियों के पान-गुटखा खाने पर रोक लगा दी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

बूचड़खाने बंद कराने को बनाओ एक्‍शन प्‍लान

सीएम योगी आदित्यनाथ के पदभार संभालने के बाद से यूपी में बूचड़खानों को बंद कराए जाने की खबरें आ रही हैं. सोमवार को इलाहाबाद में दो बूचड़खाने और मंगलवार को वाराणसी में एक, गाजियाबाद में करीब 15 अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया था. इसके बाद से कहा जा रहा है कि जल्द ही राज्य में चल रहे अन्य बूचड़खानों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को बूचड़खाने बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. साथ ही गो तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. बूचड़खानों पर रोक लगाए जाने की खबरों के बाद कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×