देश के कई राज्यों में होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने मॉब लिंचिंग रोकने का एक सुझाव भी दिया है. गो तस्करी और गो हत्या को लेकर होने वाली लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए योगी ने अब गो सेवा आयोग से सर्टिफिकेट लेने की बात कही है.
योगी ने इन मामलों से निपटने के लिए गोसेवा आयोग की अहम भूमिका की बात कही. उन्होंने कहा,
अगर कोई भी व्यक्ति गाय को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है तो उसे गो सेवा आयोग की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होनी चाहिए. इससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं होंगी.
सीएम योगी ने गैरकानूनी तरीके और चोरी-छुपे हो रही गो तस्करी को रोकने की भी बात कही. उन्होंने गो सेवा आयोग के जरिए इन चीजों पर भी रोक लगाने को कहा. साथ ही गौशालाओं की हालत सुधारने और लगातार उनका निरीक्षण करने की भी बात कही.
मध्य प्रदेश में हुई थी घटना
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां गांव वालों ने गाय ले जा रहे कई लोगों को पकड़ लिया. जिसके बाद सभी को बांधकर उनकी जमकर पिटाई की गई. इस घटना में आरोप लगाया गया कि ग्रामीणों ने जबरन गो माता के नारे भी लगवाए. इसके बाद पुलिस ने मामले में दखल दिया और मामले की जांच करने की बात कही.
पिछले कुछ सालों में यूपी में मॉब लिंचिंग कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर लगातार हमला बोलते आए हैं. प्रियंका गांधी यूपी में हो रही क्राइम की घटनाओं को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर लेती आई हैं. कई बार योगी आदित्यनाथ पर आरोपियों को शह देने का भी आरोप लगा है. ऐसे में योगी सरकार की तरफ से लिंचिंग के मामलों से निपटने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)