ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी कैबिनेट: मुहूर्त या 2024 की तैयारी, क्यों हो रही शपथ ग्रहण में देरी?

मतगणना को 11 दिन हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में नई सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अभी तक शपथ नहीं ली है.

Published
योगी कैबिनेट: मुहूर्त या 2024 की तैयारी, क्यों हो रही शपथ ग्रहण में देरी?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मतगणना को 11 दिन हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नई सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अभी तक शपथ नहीं ली है. शपथ ग्रहण समारोह और मंत्री मंडल गठन को लेकर हो रही देरी में कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि नई सरकार की शपथ लेने में देरी का कारण पहले होली का त्योहार और फिर शुभ मुहूर्त का ना मिलना है. हालांकि बीजेपी के सूत्रों की मानें तो इसका कारण केंद्र का उत्तर प्रदेश सरकार के गठन में बढ़ता दखल है जिसे 2024 चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी से जुड़े एक करीबी सूत्र की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश के ऑब्जर्वर बनाये जाने के बाद ही इन कयासों पर मुहर लग गई थी कि 2024 चुनाव के मद्देनजर केंद्र का दखल उत्तर प्रदेश की नई सरकार में पहले से ज्यादा होगा. चाहे वह मंत्रियों के नाम के चयन का मामला हो या फिर मंत्रालय देने का, इस बार नई सत्ता की शुरुआत से ही 2024 का चुनावी गणित भारी होगा. सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के नाम को लेकर गहन मंथन और समीक्षा चल रही है, जिसके कारण मंत्रिमंडल के गठन और सरकार के शपथ ग्रहण में देरी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारों की मानें तो देरी का एक कारण चुनाव के बाद दूसरे राज्यों में सरकार बनाने को लेकर बढ़ीं सरगर्मियां भी हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार बहुमत से आई है और यहां भी सरकारों का गठन होना है. मणिपुर और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फंसे पेंच की वजह से शीर्ष नेताओं का सारा ध्यान इन राज्यों में निर्बाध सरकार के गठन पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण में हो रही देरी के बीच संभावित मंत्रियों की कई लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और कयासों का बाजार गर्म है लेकिन बीजेपी की ओर से इन सभी लिस्टों का खंडन किया जा चुका है. अगर पार्टी की मानें तो 25 तारीख तक इन नामों का खुलासा हो पाना मुमकिन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जारी है. जानकारों की मानें तो भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं और अफसरों की मानें तो इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×