सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद आदित्यनाथ योगी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. अवैध बूचड़खानों और आवारा मजनुओं पर नकेल कसने के साथ-साथ सीएम योगी ने साफ सफाई और सूबे में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर भी कई कड़े फैसले लिए हैं. इतना ही नहीं सूबे की खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं.
रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर चला योगी सरकार का चाबुक
मुख्यमंत्री योगी के सख्त तेवरों के बाद भ्रष्ट और कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. अबतक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को रिश्वतखोरी और कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलम्बित किया जा चुका है. ज्यादातर निलम्बन गाजियाबाद, मेरठ तथा नोएडा में किये गये हैं. राजधानी लखनऊ में सात पुलिस निरीक्षक निलम्बित किये गये हैं.
पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने खराब छवि और कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश जारी किया था. इसके बाद ही यह कार्रवाई की गयी है.
पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अहमद ने पुलिस बल में मौजूद भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसी सिलसिले में अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इनमें से ज्यादातर कांस्टेबल हैं.
उन्हों ने बताया कि आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के फौरन बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा और पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने निर्देश जारी किये थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे. योगी ने कहा कि उन्होंने पुलिस का मनोबल जानने और बेहतर पुलिसिंग की दिशा में प्रयास किए जाने को लेकर निरीक्षण किया है.
उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है. इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिये मैंने निरीक्षण किया है. यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है. आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे. हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे.योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
‘बदलेगा स्कूल-कॉलेजों का माहौल’
सीएम योगी ने स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने को लेकर भी कई अहम निर्देश दिए हैं. सीएम ने स्कूल टीचर्स को कैजुअल कपड़े पहनकर स्कूल न आने और अपने पहनावे को लेकर खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा स्कूल परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाम सुनिश्चित करने को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं. नए आदेश के मुताबिक, स्कूल-कॉलेजों के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी. वहीं शिक्षण संस्थानों में गुटखा और पान के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाने के लिए कहा गया है.
मंत्रियों से अपीलः हूटर-सायरन से करें परहेज
योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मंत्रियों को हूटर-सायरन के इस्तेमाल से बचने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि सायरन और हूटर्स की वजह से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है साथ ही पब्लिक को भी परेशानी होती है. इसी को लेकर मंत्रियों से हूटर के इस्तेमाल से परहेज करने को कहा गया है.
बूचड़खानों और एंटी रोमियो स्क्वॉड पर सरकार की सफाई
बूचड़खानों पर लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर भी यूपी सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अगर लाइसेंसधारी बूचड़खाने नियम तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि रोमियो स्क्वायड से आम लोगों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'आदेश दिए गए हैं कि किसी मासूम या कोई अपने फ्रेंड्स के साथ बैठा हो तो उसे तंग नहीं किया जाएगा.' सिंह ने साफ तौर पर कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड का मकसद सिर्फ महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)