उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सुनील भराला ने बेतुका बयान दिया है. योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने कहा है कि "हिंदू कम से कम तीन बच्चे पैदा करें."
इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार के ‘हम दो-हमारे दो’ के नारे को दरकिनार करते हुए 'हम पांच' का भी नारा दिया. मंत्री ने पत्रकारों से कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि ‘हम पांच’ का विचार अपनाना चाहिए. हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो, वरना दादी-चाची जैसे रिश्तों का क्या होगा?”
“आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है. हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून नहीं है, फिर भी अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं, जो चिंता की बात है. हिंदुओं को हम दो-हमारे एक की नीति छोड़कर हम दो-हमारे पांच की नीति अपनानी चाहिए.”सुनील भराला, श्रम कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश
बिना नाम लिए मुस्लिमों पर निशाना
योगी सरकार के मंत्री ने बगैर मुस्लिम समुदाय का जिक्र किए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'विशेष समुदाय' को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए. जनसंख्या पर कानून बहुत जरूरी हो गया है.
बख्शे नहीं जाएंगे उन्नाव कांड के दोषी
बीजेपी नेता भराला ने कहा कि हैदराबाद दुष्कर्म कांड निंदनीय है, लेकिन पुलिस ने जो किया, वह सराहनीय कदम है. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
विपक्षी दलों द्वारा उन्नाव केस पर धरना-प्रदर्शन करने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
अपने बयान को लेकर भराला लगातार सुर्खियों में रहते आए हैं. इससे पहले उन्होंने किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 'हवन' कराने की सलाह दी थी.
भराला ने कहा कि "सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्रदेव को मनाए. इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)