ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने योगी से कहा- आप उन सबसे मिलिए जिनके अपने मारे गए हैं?

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मारे गए हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, उम्मीद है कि योगी ऐसी ही हमदर्दी हाल ही में दूसरे जिलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति भी दिखाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया, 'प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेखौफ हत्या के शिकार मृतक के शोकाकुल परिवार से मिलना अच्छा कदम है.' साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''आशा है कि मुख्यमंत्री योगी ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झांसी और मेरठ भी जाएंगे, जहां प्रदेश की बदहाल कानून- व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं.''

बता दें, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्‍वासन देते हुए कहा कि सरकार इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसके दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा.

कैसे हुई कमलेश तिवारी की हत्या?

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित खुर्शेदबाग इलाके में उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ गुजरात में सूरत के रहने वाले फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है.

मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. हालांकि कमलेश तिवारी की मां ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता शिव कुमार गुप्ता पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है, मगर अभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×