ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर केस: बस कंडक्टर अशोक को कोर्ट ने किया बरी

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्मुम्न मर्डर केस में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्मुम्न मर्डर केस में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया है. सीबीआई ने अशोक कुमार को पहले ही क्लीनचिट दे दी थी. सीबीआई ने कहा था कि आरोपी अशोक के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं.

बता दें कि 7 साल के मासूम प्रद्युम्न के मर्डर केस में उसी स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र को भी आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने दावा किया था कि आरोपी छात्र ने अपना गुनाह एक स्वतंत्र गवाह के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

पिछले साल 8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में ही प्रद्मुम्न का शव बरामद हुआ था. धारदार हथियार के वार से प्रद्युम्न की हत्या की गई थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने रेयान स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था. अशोक ने खुद ही जुर्म कबूल भी लिया था. लेकिन उसे बाद कोर्ट ने जमानत दे दी थी. क्विंट की टीम जमानत के बाद अशोक के घर पहुंची थी.

मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. एजेंसी ने इस मामले में इसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×