ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न केसः रेयान परिवार को पंजाब हाईकोर्ट से मिली जमानत

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो और उनके माता-पिता को मिली राहत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रद्युम्न मर्डर केस में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार को जमानत दे दी है. पिछले शुक्रवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को कोर्ट डायरी पेश करने को कहा था. इसके बाद मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो, उसके पिता और स्कूल के फाउंडर अॉगस्टिन पिंटो और मां ग्रेसी पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली.

गुरुग्राम जिला अदालत ने इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक को भी जमानत दे दी. हालांकि प्रद्युम्न के परिवार के वकील ने कहा है कि कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद वो इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी कंडक्टर को भी मिली जमानत

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए 7 साल के प्रद्युम्न के मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने अशोक को ही मुख्य आरोपी करार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सीबीआई ने अपनी तफ्तीश में अशोक को क्लीन चिट देते हुए 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को प्रद्युम्न केस में मुख्य आरोपी बताया था. मंगलवार को जिला अदालत ने बस कंडक्टर अशोक को जमानत दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘इंसाफ मिलने तक लड़ते रहेंगे’

प्रद्युम्न मर्डर केस में पीड़ित पक्ष की वकालत करने वाले वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा, “प्रद्युम्न के पिता तब तक कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक कि प्रद्युम्न को न्याय नहीं मिल जाता है. हमलोगों को कानून पर पूरा भरोसा है. हरियाणा पुलिस ने असल दोषी को बचाने की कोशिश की थी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक को संदेह का लाभ मिला, पिता ने जताई खुशी

बस कंडक्टर अशोक के वकील ने कहा है कि गुरुग्राम पुलिस और सीबीआई की तफ्तीश और उनके नतीजों में काफी फर्क है. हमें संदेह का लाभ दिया गया. अशोक को जमानत मिलने पर उसके पिता अमीरचंद ने कहा, हम काफी खुश हैं कि उसे जमानत मिल गई.

इससे पहले अशोक के पिता ने कहा था कि गुरुग्राम पुलिस ने उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाया है. अमीरचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने केस दर्ज करने के लिए गांववालों से आर्थिक सहायता भी मांगी थी. उन्होंने पुलिस पर अशोक को टॉर्चर करने और आरोप स्वीकारने के बदले नशे का डोज देने का आरोप भी लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक और छात्र के परिवारों के बीच हुई बात?

उधर, प्रद्युम्न के पिता ने एक कथित ऑडियो क्लिप का जिक्र करते हुए कहा है कि वो सीबीआई की तहकीकात और उसके नतीजों का इंतजार करना चाहेंगे. उन्होंने बताया कि मीडिया में एक कथित ऑडियो घूम रहा है जिसमें बस कंडक्टर अशोक के परिवार और 11वीं के जिस छात्र को सीबीआई ने मुख्य आरोपी बनाया है, उसके परिवार के बीच बातचीत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, 8 सितंबर की सुबह, गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर का शव मिला था.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, प्रद्युम्न की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×