ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल बैजल बने दिल्ली के नए उपराज्यपाल, जंग का इस्तीफा मंजूर

नजीब जंग के अचानक 22 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शीर्ष आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी. नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था.

1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह सचिव थे. साथ ही अन्य मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंग का इस्तीफा स्वीकार

राष्ट्रपति ने जंग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और 70 साल के बैजल की नियुक्ति के भी आदेश दे दिए. बैजल राष्ट्रीय राजधानी के 21वें उपराज्यपाल होंगे. वह 2006 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के पूर्व उप प्रमुख हैं.

वह थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल की कार्यकारी परिषद में भी थे. थिंक टैंक के कई पूर्व सदस्यों को मोदी सरकार ने वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हैं.

जंग ने 22 दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×