ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर में पूजा करने अयोध्या जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद, रेल से करेंगे सफर

President will worship in Ayodhya Ram temple: राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या के दौरे पर रहेंगे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या स्थित राम मंदिर में पूजा करेंगे. राष्ट्रपति 26 से 29 अगस्त, तक उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे. राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या के दौरे पर रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रकार है राष्ट्रपति का कार्यक्रम

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त, 2021 को लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 अगस्त, 2021 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में एक सभागार का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वह लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 26वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति 28 अगस्त, 2021 को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे.

0

राष्ट्रपति 29 अगस्त, 2021 को ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार, निर्माण और नगर बस स्टैंड एवं अयोध्या धाम का विकास शामिल है. राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पहले राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×