राजधानी दिल्ली में मनमाना किराया वसूल रही निजी टैक्सी कंपनियों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चाबुक चला है.
राजधानी में चल रहे ऑड-ईवन प्लान के दौरान निजी कंपनियों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायत पर दिल्ली सरकार ने कार्रवाई करते हुए निजी कंपनियों की 50 टैक्सियों को जब्त किया है.
ग्राहकों की शिकायतों पर हमने 50 और कैब को जब्त किया है. सभी टैक्सियों का परिचालन अलग-अलग ऐप के अंतर्गत हो रहा है. जब्त की गई 50 में से 35 टैक्सियां दिल्ली से बाहर पंजीकृत हैं.अधिकारी, परिवहन विभाग
ओला और उबर पर भी हुई कार्रवाई
ग्राहकों से अधिक किराया वसूली को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को ओला और उबर से संबंधित 18 टैक्सियों को जब्त किया था. इन टैक्सियों ने दिल्ली में लागू ऑड-ईवन प्लान का फायदा उठाते हुए ग्राहकों से मनमाना किराया वसूला था.
सीएम केजरीवाल ने दी चेतावनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग बढ़ने पर टैक्सियों द्वारा अधिक किराये की वसूली पर कैब संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगर मनमाना किराया वसूला गया, तो टैक्सियों को जब्त करने के साथ ही उसके चालक का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा.
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ऑड-ईवन प्लान का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा. इस योजना के तहत पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑड संख्या वाले वाहन ऑड तारीख को चलेंगे, जबकि ईवन संख्या वाले वाहन ईवन तारीख को चलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)