ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई में 150 रुपये की बिक रही है पानी की बोतल

चेन्नई में बाढ़ के चलते यातायात और विद्युत व्यवस्था चरमराने से दूध, सब्जियों और पानी के दाम आसमान छू रहे हैं.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई में बारिश भले ही बंद हो गई है पर दूध और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति में मुश्किल हो रही है. कुछ जगहों पर तो इन वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार तीसरे दिन बिजली, यातायात और टेलीफोेन जैसी सुविधाओं पर बारिश और बाढ़ का असर देखने को मिला.

कई जगहों पर एक लीटर दूध की कीमत जहां 100 रुपए तक देखी गई, वहीं टमाटर जैसी सब्जियां 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही हैं. जिन लोगों ने दूध और सब्जियों का भंडारण किया हुआ है, वे भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली की आपूर्ति रोक दिए जाने के कारण उन्हें अधिक समय तक नहीं रख पा रहे हैं.

जहां भी दूध मिल रहा था वहां लंबी कतारें लगी रहीं जबकि मशहूर कोयम्बेदू सब्जी बाजार का रास्ता बाढ़ के चलते बाधित हो जाने के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसी तरह पानी की कीमतों भी आसमान छू रही हैं. आम तौर पर 30 रुपए की मिलने वाली 20 लीटर की पानी की बोतल 150 रुपए में बेची जा रही है.

शहर के ज्यादातर होटल और सुपरमार्केट या तो बंद रहे या फिर वहां चीजें खत्म होने की शिकायत मिल रही थी.

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने व उत्तरी पूर्वी मानसून की वजह से तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने कई शहरों, खास तौर पर चेन्नई में तबाही मचा दी है. शहर के कई हिस्सों के पानी में डूब जाने की वजह से जनजीवन थम सा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×