ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: HC ने ड्रग्स मामलों पर SIT की रिपोर्ट खोली,CM मान बोले- सख्त एक्शन लेंगे

हाई कोर्ट ने ड्रग तस्करों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कथित सांठगांठ पर SIT की तीन रिपोर्ट को खोला

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने ड्रग तस्करों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कथित सांठगांठ पर पूर्व डीजीपी एस चट्टोपाध्याय के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) की तीन रिपोर्ट को खोला और राज्य सरकार को इन पर कार्रवाई करने के लिए कहा. इस आदेश के के छह दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( CM Bhagwant Maan) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिल गई है और सख्त कार्रवाई करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि " पंजाब में ड्रग्स के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े मानवीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफाफे सरकार के पास पहुंच गए हैं.पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी."

पंजाब सरकार की ओर से इस खतरे पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया गया, इसके बावजूद राज्य अभी भी इस परेशानी से जूझ रहा है.

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य अब ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है. रिपोर्ट से पता चला कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 10,432 एफआईआर के साथ उत्तर प्रदेश अब शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (10,078) और पंजाब (9,972) का स्थान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×