ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: CM घर के बाहर मजदूरी बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन,पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

Punjab protest: खेतिहर मजदूर 8 मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे- सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले प्रदर्शन कर रहे थे

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब पुलिस ने बुधवार को संगरूर शहर में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM' Bhagwant Mann) के घर के बाहर बुधवार, 30 नवंबर को किसानों, खेतिहर मजदूरों और ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने बड़ा प्रदर्शन किया. मौके से सामने आए वीडियो में पुलिस बलप्रयोग करती दिखी. हालांकि न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार संगरूर के SSP सुरिंदर लांबा ने कहा है कि "यहां पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया और विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. प्रदर्शनकारियों के एक आक्रामक गुट ने हाथापाई की, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया. हमने उनकी मांगों का संज्ञान लिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेतिहर मजदूर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) के तहत न्यूनतम दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 700 रुपये करने, दलितों के लिए पांच-मरला भूखंड योजनाओं को लागू करने और समुदाय को पट्टे पर आम पंचायत भूमि के तीसरे हिस्से का आवंटन समेत कई मांगों को लेकर हजारों किसान वहां इकट्ठे हुए थे. खेतिहर मजदूर आठ मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले प्रदर्शन कर रहे थे.

सीएम भगवंत मान फिलहाल गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी आठ मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले विरोध कर रहे थे. शाम को जब वह मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े तो पुलिस बल प्रयोग करती दिखी.

गुजरात की 6.5 करोड़ जनता बदलाव के लिए तैयार है- भगवंत मान 

मुख्यमंत्री मान ने गुजरात आगामी चुनावों में भारी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि गुजरात की 6.5 करोड़ जनता बदलाव के लिए तैयार है और आप गुजरात में 27 साल के अत्याचार और अत्याचारी शासन को खत्म कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से राज्य में शासन करने के बावजूद गुजरात के लोग अभी भी अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं समेत बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.

उन्होंने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा बेरोजगार हैं और राज्य में महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन बीजेपी ने स्थिति में सुधार के लिए कुछ नहीं किया और उनके नेताओं का ध्यान सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगा रहा.

(Input- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×