ADVERTISEMENTREMOVE AD

Queen Elizabeth के ताबूत को ले जाने वाले विमान को किया गया सबसे ज्यादा ट्रैक

Queen Elizabeth II के ताबूत को नॉर्थोल्ट से बकिंघम पैलेस ले जाया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) के ताबूत को लेकर जा रहे विमान ने अब तक की सबसे ज्यादा ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वेबसाइट, फ्लाइटराडर 24 के हवाले से सीएनएन ने बताया कि, लगभग 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन ट्रैक किया है क्योंकि दिवंगत रानी को मंगलवार को एडिनबर्ग से लंदन ले जाया गया।

यह संख्या दो स्रोतों से प्राप्त हुई है - 4.79 मिलियन लोग जिन्होंने फ्लाइटराडर24 की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उड़ान की यात्रा को ट्रैक किया, साथ ही 2,96,000 लोगों ने यूट्यूब पर विमान को ट्रैक किया।

इस रिकॉर्ड ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जहां पिछले महीने यूएस हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान की विवादास्पद यात्रा के दौरान हासिल किया गया था।

सीएनएन ने वेबसाइट के हवाले से कहा कि उनके विमान की ताइपे की यात्रा को लगभग 2.9 मिलियन लोगों ने ट्रैक किया था।

महारानी को लेकर रॉयल एयर फोर्स के विमान ने उड़ान में एक घंटा 12 मिनट का समय बिताया।

यह लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे से लगभग छह मील की दूरी पर एक सैन्य स्टेशन आरएएफ नॉर्थोल्ट पर उतरा।

नॉर्थोल्ट से रानी के ताबूत को बकिंघम पैलेस ले जाया गया।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ताबूत को संसद के वेस्टमिंस्टर हॉल में ले जाया गया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×