लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा के दूसरे दिन संसद पहुंचने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक अलग वजह से सुर्खियों में रहे. कांग्रेस ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर कर बताया है कि रास्ते में जाते समय राहुल गांधी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है. इसके बाद वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा.
यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
संसद में राहुल गांधी ने रखी अपनी बात
संसद में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए. क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर मणिपुर के साथ उपेक्षा भरा बर्ताव करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में सिर्फ मणिपुर की हत्या नहीं की है, इन्होंने पूरे हिंदुस्तान की हत्या की है. इनकी राजनीति ने सिर्फ मणिपुर को ही नहीं, हिंदुस्तान को भी मणिपुर में मारा है. हिंदुस्तान का कत्ल किया है, हिंदुस्तान का मर्डर किया है. आप देशभक्त नहीं हैं. आप भारत प्रेमी नहीं हैं. "
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)