IMD Weather Forecast Today: दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान है वहीं पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड़ी हवाएं चलने का अनुमान हैं. आज दिल्ली, यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.
Aaj Ka Mausam कैसा रहेगा, महत्वपूर्ण पाइंट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री के आसपास आ सकता है, ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अलग-अलग इलाकों में सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
अरब सागर के ऊपर लो प्रेशर बनने से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है.
MP और झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में 5 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना.
Train Running Status: कोहरे के चलते ट्रेन लेट
ठंड का असर केवल इंसानों या जानवरों पर ही नहीं, रेलवे भी इससे खासा परेशानी में है. घने कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र की ओर आने वाले वाली दर्जनों ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं. कई ट्रेनें तो 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ठंड के चलते ही उत्तर प्रदेश में कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है, वहीं कुछ जिलों में टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)