ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में बारिश से अब तक 63 लोगों की मौत,पहाड़ों पर आफत, दिल्ली-NCR जाम

Weather Update: गुजरात में पिछले 10 दिनो में बरसात से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 63 लोगों की मौत हो चुकी है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Weather Update 12 July: मॉनसूनी बादलों ने तपती गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही कई राज्यों में मुसलाधार बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है. गुजरात (Gujarat Rains) में तो बारिश का ऐसा भयंकर रूप देखने को मिल रहा है कि पिछले 10 दिनों में बरसात से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 63 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में भी कई इलाके लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हैं. पहाड़ी राज्यों में भी भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे जान माल का भारी नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में 7 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद

गुजरात में बीते कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है. वलसाड सेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए गुजरात के वलसाड जिले में आज, 12 जुलाई को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. बीते 24 घंटों में गुजरात के अलग अलग जिलों में भारी बारिश और इससे जुड़े हादसों के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. वलसाड के जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की है.

दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद ट्रैफिक जाम

देश की राजधानी दिल्ली को भी बीते कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार सुबह दिल्ली-NCR में भारी बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई. हालांकि, इससे कई जगह भारी ट्रैफिक जाम लग गया. दिल्ली-नोएडा डीएनडी पर गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई.

0

तेलंगाना,  हिमाचल में हाई अलर्ट

तेलंगाना में भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है. तालाब, झीलें, नाले, नदियां और जलाशय ओवरफ्लो हो गए और जिससे निचले इलाकों में बाढ़ सी स्थिति आ गई है. गोदावरी नदी के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों के लिए तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.

हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों के लिए पहाड़ियों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने किसानों को सावधानी बरतने और खेतों में जाने से बचने, ऊंचे पेड़ों या अन्य वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है.

महाराष्ट्र के सात जिले बारिश के लिए रेड अलर्ट पर

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नासिक सहित महाराष्ट्र के सात जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की संभावना है. पुणे और गढ़चिरौली जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. अपार नासिक, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, पुणे, कोल्हापुर और गढ़चिरौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×