ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: RPSC पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर

कोचिंग इंस्टीट्यूट और पांचवीं मंजिल पर पेंट हाउस का निर्माण किया हुआ है

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान (Rajasthan) में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की कोचिंग 'अधिगम संस्थान' पर जेडीए का बुलडोजर चला है. सोमवार को सुबह गोपालपुरा बाइसपास स्थित सुख विहार कॉलोनी में स्थित कोचिंग की इमारत का जेडीए की टीम ने निरीक्षण किया.

इसके बाद जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग पर आवासीय भूखंडों पर जीरो सेटबेक्स पर बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर अवैध कब्जा मानते हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की. दस्ते ने जेसीबी, पोकलेन मशीनों , लोखंडा और ड्रिल मशीनों की मदद से अवैध बिल्डिंग को गिराया. दोनों ही अभियुक्त अभी तक फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इनके ऊपर इनाम भी घोषित किया हुआ है.

कोचिंग इंस्टीट्यूट और पांचवीं मंजिल पर पेंट हाउस का निर्माण किया हुआ है, यह व्यावसायिक अवैध निर्माण कॉलोनी में जाने वाली 30 फीट रोड के कार्नर पर स्थित था, जिसे जेडीए ने अवैध कब्जा मानते हुए तोड़ दिया. जेडीए टीम की निशादेही पर इसे गिराया गया.

मौके पर प्रवर्तन रघुवीर सैनी सभी उप नियंत्रक, उपायुक्त जोन -5, सभी प्रवर्तन अधिकारी जोन टीम, इंजीनियरिंग टीम, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से मानसरोवर एसीपी, थानाधिकारी और पुलिस की टीम मौजूद थी

JDA के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि इसके पहले इमारत के मालिक और कोचिंग संस्थान के संचालकों को नोटिस जारी किए गए, सभी से 72 घंटे में जवाब मांगा है. आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधि, सेटबैक का उल्लंघन, सड़क सीमा में अतिक्रमण और सड़क सीमा में बालकनी निकालने पर धारा 32 के तहत इमारत के मालिक अनिल अग्रवाल और अधिगम कोचिंग संस्थान के संचालक भूपेंद्र सारण, सुरेश ढाका, धर्मेंद्र चौधरी और छाजूलाल जाट को नोटिस दिए गए थे.

इनपुट -पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×