राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में स्थित जेपी नड्डा के कार्यालय में लगभग आधे घंटे की मुलाकात हुई.
राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
बता दें कि, इससे पहले 24 मार्च को वसुंधरा राजे सिंधिया ने नई दिल्ली में संसद भवन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , निर्मला सीतारमन एवं राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह के साथ भी मुलाकात की थी.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देहरादून गई वसुंधरा राजे सिंधिया और गृह मंत्री अमित शाह के बीच उसी दिन एयरपोर्ट पर ही महत्वपूर्ण मुलाकात हुई थी.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के लगातार बढ़ रहे दिल्ली दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के आला नेताओं से चल रही मुलाकातों के दौर को राजस्थान की राजनीति के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी आलाकमान और वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान को लेकर एक दूसरे के करीब आ रहे हैं और एक दूसरे की बातों को सुन कर समझने की कोशिश भी कर रहे हैं.
मुलाकातों के इस दौर से गुटों में बंटी राजस्थान बीजेपी के नेताओं को भी एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है. इससे यह भी साफ-साफ नजर आ रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आलाकमान भी वसुंधरा राजे सिंधिया के महत्व को समझ रहा है. हालांकि उनकी भूमिका को लेकर औपचारिक रूप से कोई फैसला करने से पहले पार्टी सभी पहलुओं को समझ लेना चाहती है.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)