पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए श्रीलंकाई नागरिक रॉबर्ट पायस ने कहा है कि जिस विशेष शिविर में उन्हें जेल से रिहा होने के बाद रखा गया, वह जेल से भी बदतर है।
पायस ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को लिखे पत्र में इसका जिक्र किया है। रॉबर्ट पायस उन छह दोषियों में से एक है जिन्हें इस साल 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल से रिहा किया गया था।
पायस ने बत्तीस साल जेल में काटे थे। उनके अधिवक्ता शिवकुमार के माध्यम से मीडिया को जारी 29 दिसंबर (गुरुवार) के एक पत्र में कहा गया है कि तिरुचि का विशेष शिविर (स्पेशल कैंप) जहां उन्हें रखा गया, वह उन जेलों से भी बदतर है जहां उन्हें रखा गया था। उन्होंने शिकायत की कि केवल खूनी संबंधी को मिलने की अनुमति दी गई थी, श्रीलंकाई होने के नाते, भारत में उनके ऐसे कोई रिश्तेदार नहीं हैं और उनके दोस्तों को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी।
पायस ने पत्र में यह भी लिखा है कि जेल में जहां उन्हें आउटडोर गेम्स खेलने की इजाजत थी, वहीं स्पेशल कैंप में उन्हें कमरे से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं थी। उन्होंने कहा कि कैंप के एक कार्यालय कक्ष में बंद होने के बाद उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। पत्र में कहा गया है, मुझे बाहर घूमने की भी अनुमति नहीं है और मुझे घुटन महसूस होती है और मुझे लगता है कि मैं आजादी का आनंद नहीं ले रहा हूं, इसके बजाय मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जेलों में कैदियों को टेलीफोन का इस्तेमाल करने की इजाजत है और वह सप्ताह में एक बार रिश्तेदारों और दोस्तों से बात कर सकते हैं। हालांकि, विशेष शिविर में उन्हें दोस्तों या रिश्तेदारों को टेलीफोन करने की कोई सुविधा नहीं दी गई। पायस ने यह भी कहा कि एकांत कारावास और टेलीफोन पर लोगों से बात नहीं कर पाने के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उन्हें विशेष शिविर में बाहरी गतिविधियां कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
उन्होंने सीएम स्टालिन से मानवीय आधार पर अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से बात करने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया। पूर्व दोषी ने मुख्यमंत्री से मिलने और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देने की इच्छा भी जताई।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)