ADVERTISEMENTREMOVE AD

घुसपैठ की फिराक में आतंकी, गृह मंत्रालय में हुई हाईलेवल मीटिंग

बीएसएफ के अनुसार बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड के आसपास आतंकियों की मूवमेंट अक्सर होती रहती है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को देश की आतंरिक सुरक्षा और सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए हाईलेवल मीटिंग की.

बैठक में कश्मीर के हालातों के अलावा सीमी पार से हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका पर भी चर्चा की गई.

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में गृह सचिव, NSA अजीत डोवाल, रॉ चीफ और खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

सांबा सेक्टर पर हुई थी फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गुरूवार के तड़के 4-5 आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ के एक जवान ने आतंकियों को देख लिया था. उसके बाद आतंकियों ने एक चौकी पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की थी. जानकारी के अनुसार हमले में एक आतंकी घायल भी हो गया था.

बीएसएफ के अनुसार बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड के आसपास आतंकियों की मूवमेंट अक्सर होती रहती है. इस आतंकी मूवमेंट की जानकारी बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट के जरिए दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×