ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया बोले,‘भंसाली पर हमले की होगी जांच’

गृहमंत्री ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज था लेकिन व्यक्तिगत तौर पर किसी भी चीज को सही नहीं ठहराया जा सकता.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली से हुई मारपीट के मामले में अब राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि मामले में जांच शुरू की जाएगी. लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों का गुस्सा स्वाभाविक था.

ऐसे मामलों में गुस्सा स्वाभाविक है, पर यह कानून के बाहर जाकर नहीं करना चाहिए था. व्यक्तिगत तौर पर कोई भी कदम सही नहीं है. मामले में जांच शुरू की जाएगी.
गुलाबचंद कटारिया, गृहमंत्री, राजस्थान
गृहमंत्री ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज था लेकिन व्यक्तिगत तौर पर किसी भी चीज को सही नहीं ठहराया जा सकता.
जयपुर में पद्मावती का सेट. (फोटो: PTi)

जयपुर के जयगढ़ किले में भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान राजपूत करणी सेना ने शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.

कुछ प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मारा है. करणी सेना के लोगों को अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर ऐतराज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×