उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिसेप्शनिस्ट की हत्या (Rishikesh Receptionist Murder Case) के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. हत्याकांड वनंतरा रिजॉर्ट में हुआ, यहां के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि कैसे इस रिजॉर्ट में अवैध नशीले पदार्थ की सप्लाई होती थी और इसका सेवन भी होता था. लड़कियों को लेकर भी उन्होंने खुलासा किया कि उनके साथ बदसलूकी की जाती थी
महीनेभर पहले ही इस रिजॉर्ट में काम करने वाले पति-पत्नि ने परेशान होकर नौकरी छोड़ दी और रिजॉर्ट में हो रहे अवैध कामों का खुलासा किया है. दोनों ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या पर आरोप लगाया और बताया कि इस रिजॉर्ट में कई अवैध काम चल रहे थे.
फ्रंट डेस्क पर काम करने वाली इशिता ने बताया कि रिजॉर्ट का मालिक लड़कियों के साथ बदसलूकी करता था, रिजॉर्ट में ठहरने वालों को गांजा और लड़कियां भी सप्लाई करता था.
इशिता के पति ने कहा कि, "इन सबसे परेशान होकर हम दोनों नौकरी छोड़ दी थी लेकिन इन्होंने हमें वापस बुलाया और कहा कि अब ऐसा कोई काम यहां नहीं होगा, लेकिन जब हम वापस लौटे तो कुछ दिन तो ठीक व्यवहार किया गया, लेकिन उसके बाद ये लोग हमें टॉर्चर करने लगे, हम पर चोरी का आरोप लगाया."
उन्होंने कहा कि इस रिजॉर्ट में कई ऐसे काम हो रहे थे जो अवैध हैं. दोनों ने एक बार फिर यहां से नौकरी छोड़कर अपनी आप बीती सुनाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)