ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं सुशासन हूं,मुझे कुछ दिखाई नहीं देता',बिहार में शराब से मौतों पर बोला विपक्ष

बिहार में हाल के दिनों में कथित तौर पर शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में शराबबंदी को लेकर सियासत समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में शराबबंदी के बाद भी कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. इन मौतों को लेकर बुधवार को आरजेडी विधायकों सहित विपक्षी सदस्यों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर बिहार विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान महुआ क्षेत्र से आरजेडी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आंख पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि मैं सुशासन हूं, जिसे दिखाई नहीं दे रहा है.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को होली में जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी सदस्यों की ओर से बाहर और सदन के अंदर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया गया. इस दौरान महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे.

उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, लेकिन सरकार को दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर इन लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है.

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन इस मामले में लीपापोती में लगी है. उन्होंने कहा कि 'सुशासन की सरकार' को कुछ दिखता नहीं है.

इधर, सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सदन में भी जहरीली शराब पीने से हो रही मौत को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और प्रशासन कह रहा है कि बीमारी से मौत हो रही है.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदस्यों को बार-बार शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा.

बता दें, होली के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में संदिग्ध परिस्थिति से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन इसे बीमारी से मौत की बात कह रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×