रायपुर, 17 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान शनिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
रमन सिंह ने वाजपेयी के परिजनों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने मुख्यमंत्री को अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी दी।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रमन सिंह के साथ थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को रायपुर से दोपहर 2.30 बजे विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। रमन सिंह आज सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। वह रात साढ़े आठ बजे रायपुर लौट जाएंगे।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)