ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS प्रमुख ने क्यों कहा कि चीन-अमेरिका का अनुसरण करेंगे तो विकास नहीं होगा?

अगर दुनिया से सीखने की जरुरत है तो सिखेंगे, लेकिन हम अपने मौलिक सिद्धांतों और विचारों पर टिके रहेंगे-भागवत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के विकास पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "जो धर्म मनुष्य को सुविधा संपन्न और सुखासीन बनाता है मगर प्रकृति को नष्ट करता है, वो धर्म नहीं है. उसी का अनुकरण अमेरिका और चीन को देखकर भारत करेगा तो ये भारत का विकास नहीं है. विकास होगा मगर भारत, चीन और अमेरिका जैसा बनेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भागवत ने कहा कि भारत की दृष्टि, लोगों की परिस्थिति, संस्कार, संस्कृति, विश्व के बारे में विचार, इन सभी के आधार पर भारत का विकास होगा. अगर विश्व से कुछ अच्छा आएगा तो उसे लेंगे मगर हम प्रकृति और अपने शर्तों के अनुसार लेंगे.

कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि "भारत की दृष्टि, लोगों की परिस्थिति, संस्कार, संस्कृति, विश्व के बारे में विचार, इन सभी के आधार पर भारत का विकास होगा. भागवत ने आगे यह भी कहा कि अगर दुनिया से हमारे देश को सीखने की जरुरत है, हम जरूर सिखेंगे, लेकिन हम अपने मौलिक सिद्धांतों और विचारों पर टिके रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×