ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 71.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ रही

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच अन्तरबैंकिंग मुद्रा बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे बढ़कर 71.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ रही। घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।

उन्होंने कहा कि बाजार की निगाहें तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के आंकड़े पर रहेगी, जिन्हें शुक्रवार को जारी किया जायेगा।

अन्तरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 71.65 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 71.55- 71.69 के बीच घट बढ़ के बाद अंत में चार पैसे सुधर कर प्रति डॉलर 71.61 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबारियों के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे। आंकड़े के नरम रहने की स्थिति में रुपये पर दबाव बना रह सकता है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×