ADVERTISEMENTREMOVE AD

साई ने प्रशिक्षकों के लिए शुरू की 21 दिन ऑनलाइन वर्कशॉप

साई ने प्रशिक्षकों के लिए शुरू की 21 दिन ऑनलाइन वर्कशॉप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) द्वारा प्रशिक्षकों के लिए शुरू की गई 21 दिनों की वर्कशॉप के पहले सत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

साई ने राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के साथ मिलकर प्रशिक्षकों के लिए यह 21 दिन की वर्कशॉप शुरू की है।

पहले सत्र में द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता संजीव सिंह ने सत्र का संचालन किया जिसमें रिजिजू के अलावा, केंद्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने भी शिरकत की।

रिजिजू के कार्यालय ने एक ट्वीट करते हुए बताया, "21 दिन की ऑनलाइनल वर्कशॉप की आज (गुरुवार) शुरुआत हुई जिसमें पहले सत्र में तीरंदाजी पर द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता संजीव सिंह ने बात की जिसमें रिजिजू और मुंडा ने भी शिरकत की। यह साई और एनएसएफ द्वारा आयोजित किया गया पहला ऑनलाइन कार्यक्रम है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×