ADVERTISEMENTREMOVE AD

linkedin पर हुई सचिन की एंट्री, शेयर किए ‘दूसरी पारी’ के अनुभव

सचिन ने लिंक्डइन पर बनाया अपना प्रोफाइल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर भी एंट्री मार ली है. सचिन ने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की. सचिन ने लिखा कि मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया से जुड़ना काफी जरूरी है, यही कारण है कि मैं सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से जुड़ा हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंट्री के बाद सचिन ने लिंक्डइन पर लिखा पहला ब्लॉग

लिंक्डइन पर एंट्री दर्ज कराने के साथ ही सचिन ने क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी इनिंग के बारे में एक ब्लॉग भी लिखा. सचिन ने ब्लॉग में बताया कि वह साल 2013 के अक्टूबर में जब सुबह उठे तो उन्हें लगा कि उन्हें उठने के जोर लगाना पड़ रहा है, शायद वही समय था कि जब मैंने क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बनाया.

सचिन ने ब्लॉग में लिखा- पूर्व क्रिकेटर और मेरे हीरो सुनील गावस्कर ने एक बार मुझसे कहा था कि उन्होंने उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया था जब उन्होंने पाया कि वह घड़ी इसलिए देखने लगे थे कि लंच या टी इंटरवल में अभी कितना वक्त बाकी है. मुझे उनकी बात समझ आ गई. मेरे दिमाग और मेरे शरीर ने भी मुझे वैसा ही महसूस कराना शुरू कर दिया था.

सचिन ने बताया कि किस तरह वे अपनी दूसरी पारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, सांसद होने के नाते सांसद आदर्श ग्राम योजना और यूनिसेफ के कई कार्यक्रमों में योगदान कर पा रहे हैं. इस ब्लॉग में सचिन ने दो वीडियो भी साझा किये हैं

सहवाग ने लिंक्डइन से की अपील

सचिन ने जैसे ही लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की, लोग उन्हें बधाई देने लगे. सचिन के साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘लिंक्डइन मेरे लिए भी एक अकाउंट बनाइये, मैं इसे हिट करके बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दूंगा.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×