ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवारों ने की फायरिंग, पहले भी मिल चुकी है धमकी

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan के मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. .

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने रविवार, 14 अप्रैल की तड़के सुबह घटना को अंजाम दिया. बांद्रा पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले में पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ज्वाइंट पुलिस कमिशनर (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए काम कर रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वे सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक गोली अपार्टमेंट की दीवार पर लगी है.

चार से पांच राउंड चलाईं गोलियां

मौके पर मौजूद क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा, “रविवार सुबह लगभग 4.55 बजे हेलमेट पहने हुए दो व्यक्ति बैंडस्टैंड की ओर से एक बाइक पर आए. उन्होंने चलती बाइक से इमारत की ओर हवा में चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं.''

उन्होंने आगे कहा, “सीसीटीवी फुटेज की क्वालिटी बहुत खराब है और अंधेरा होने के कारण बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं था. हम सीसीटीवी फुटेज को क्लियर करने और मामले में कुछ सुराग हासिल करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं.''

0

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन

बांद्रा पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि बाइक सवार कहां से आए और किस दिशा में भागे. इसके साथ ही बांद्रा पुलिस घटनास्थल का पंचनामा कर रही है और फायरिंग की आवाज सुनने वाले व्यक्ति का बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

इससे पहले भी सलमान को मिली हैं धमकियां

इससे पहले पिछले साल सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी मिलने के बाद कई दिनों तक उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही सलमान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी.

पुलिस के अनुसार, 5 जून को सलीम खान बैंडस्टैंड की तरफ मॉर्निंग वाक पर थे. उस वक्त करीब 7.40 बजे वह रेस्ट के लिए एक बेंच पर बैठे, तभी उनके सुरक्षाकर्मियों को एक चिट मिली, जिस पर लिखा था, “मूसेवाला जैसा कर दूंगा". पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को मनसा गांव में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्यों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इससे पहले भी 2018 में जब काला हिरण शिकार का मामला कोर्ट में था तब बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी.

सलमान खान और उनके पिता को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली जाकर लॉरेंस बिश्नोई और कई अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×