Sangrur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट से सिमरनजीत सिंह मान (शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान)) (Simranjit Singh Mann (Shiromani Akali Dal (Amritsar)(Simranjit Singh Mann))), सुखपाल सिंह खैरा (कांग्रेस) (Sukhpal Singh Khaira (Congress)), गुरमीत सिंह मीट हेयर (आप) (Gurmeet Singh Meet Hayer (AAP)) उम्मीदवार हैं. जहां संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट से AAP के गुरमीत सिंह मीट हेयर ने जीत हासिल की.
संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट पर 1 June को Phase 7 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में आप (AAP) से भगवंत मान (Bhagwant Mann) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के केवल सिंह ढिल्लों (Kewal Singh Dhillon) को हराया था. संगरूर (Sangrur) में साल 2014 में आप (AAP) के भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने साद (SAD) के सुखदेव सिंह ढींडसा (Sukhdev Singh Dhindsa) को हराया था.
संगरूर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट
संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सिमरनजीत सिंह मान (शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान)) (Simranjit Singh Mann (Shiromani Akali Dal (Amritsar)(Simranjit Singh Mann))), सुखपाल सिंह खैरा (कांग्रेस) (Sukhpal Singh Khaira (Congress)), गुरमीत सिंह मीट हेयर (आप) (Gurmeet Singh Meet Hayer (AAP)) के बीच था, जहां AAP के गुरमीत सिंह मीट हेयर ने जीत हासिल की.
संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट में लेहरा, डिरबा, सुनाम, भदौर, बरनाला, मेहल कलां, धुरी, संगरूर, मलेरकोटला विधानसभा सीटें आती हैं.
संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट पंजाब (Punjab) की लोकसभा सीटों में से एक है.
संगरूर लोकसभा से AAP के गुरमीत सिंह मीट हेयर ने 172560 वोटों से जीत हासिल की, गुरमीत सिंह को कुल 364085 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 191525 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)