ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 के बाद PM मोदी-सऊदी अरब किंग के बीच द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

रविवार को G20 समिट खत्म होने के बाद सऊदी किंग अपनी राजकीय यात्रा के चलते भारत में ही रुकें हुए हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब (Saudi Arab) के किंग प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Muhammad Bin Salman) सोमवार, 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में होगी. इस मुलाकात में दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने तीन दिवसीय भारत के दौरे पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल प्रिंस सलमान जी20 समिट (G20 Summit) में शामिल होने के लिए शनिवार, 9 सितंबर को भारत आए थे. रविवार, 10 सितंबर को समिट खत्म होने के बाद वें अपनी राजकीय यात्रा के चलते भारत में ही रुके हुए हैं.

हैदराबाद हाउस में होगी मोदी और किंग सलमान की मुलाकात

सेंट्रल दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सोमवार, 11 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के किंग बिन सलमान के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में भारत और सऊदी अरब के समाजिक आर्थिक और मैत्रीपूर्ण रिश्तों पर चर्चा होंगी.

इसके अलावा किंग सलमान भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक में भी हिस्सा लेंगे. शाम में किंग सलमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन जाएंगे. आज रात करीब 8.30 बजे किंग सलमान सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे.

द्विपक्षीय बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सऊदी अरब के किंग प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद द्विपक्षीय बैठक में भारत और सऊदी से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों के साथ साथ अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा बैठक में दोनों देशों के राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और आर्थिक संबंधों पर वार्ता होने की उम्मीद हैं.

0

जी20 में शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर पर समझौता

जी20 समिट में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ ने एक मेगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्‍ट की लागत सभी देश मिलकर वहन करेंगे.

इसके अलावा सऊदी अरब ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की अग्रणी परियोजनाओं का एक व्यापक और इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करने के लिए जी20 नेताओं के सम्मेलन में तीन दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी की. 'मीडिया ओएसिस' नामक कार्यक्रम 9 सितंबर को आयोजित किया गया था.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन, मनोरंजन, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों में सऊदी अरब की अग्रणी परियोजनाओं का एक व्यापक और इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करना है. प्रदर्शनी का व्यापक विषय 'विज़न 2030' है, जो सऊदी अरब की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से विविध बनाना है.

मैत्रीपूर्ण रहे हैं भारत और सऊदी अरब के रिश्ते

भारत और सऊदी अरब के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जो सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाते हैं. सऊदी अरब के किंग प्रिंस बिन सलमान की भारत की यह दूसरी राजकीय यात्रा है.

इससे पहले वह फरवरी 2019 में भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए थे. अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा कर चुके हैं, इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने मिलकर एक द्विपक्षीय तंत्र ‘रणनीतिक साझेदारी परिषद' की स्थापना की थी.

सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। भारत का 18 प्रतिशत से अधिक कच्चा तेल आयात सऊदी अरब से होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×