Vande Bharat Express: देश को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनें मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 8 अप्रैल को सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस (Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express) और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस (Chennai-Coimbatore Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने से तीन राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के रेल यात्रियों को फायदा होगा, बता दें देश में अभी 11 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश की धार्मिक नगरी तिरुपति के बीच चलेगी. सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच करीब 661 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह गाड़ी मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन चलेगी. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी. नई ट्रेन का उद्देश्य तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधा प्रदान करना है.
ट्रेन चलने का समय
वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी, जो नलगोंडा 07.19 बजे, गुंटूर 09.45 बजे, ओंगोल 11.09 बजे, नेल्लोर दोपहर 12.29 बजे और तिरुपति दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. तिरुपति से यह ट्रेन 15.15 बजे, नेल्लोर 17.20 बजे, ओंगोल 18.30 बजे, गुंटूर 19.45 बजे, नलगोंडा 22.10 बजे और सिकंदराबाद 23.45 बजे पहुंचेगी.
टिकट की कीमत
सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट की कीमत 1150 रुपए (जीएसटी और तत्काल अधिभार सहित) से शुरू होती है. हालांकि भारतीय रेलवे ने अभी तक किराये की कोई जानकारी नहीं दी है. टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं.
वंदे भारत की खासियत
वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ट्रेन वातानुकूलित है जिसमें सभी दरवाजे स्वचालित हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट और पावर बैकअप की व्यवस्था है.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी. ट्रेन में पुश बटन स्टॉप की सुविधा दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)