ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'Karachi to Noida' का विवाद मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा

Karachi to Noida के प्रोड्यूसर अमित जानी ने आरोप लगाया कि उन्हें राज ठाकरे की पार्टी से लगातार धमकियां मिल रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीमा हैदर (Seema Haider) की जिंदगी हो या उस पर बनने वाली फिल्म, दोनों ही हमेशा लाइमलाइट में रहती है. सीमा हैदर पर जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले 'कराची टू नोएडा' (Karachi to Noida) फिल्म बन रही है. लेकिन 'कराची टू नोएडा' फिल्म का विवाद अब बंबई हाईकोर्ट पहुंच गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी (Amit Jaani) ने बंबई हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन दाखिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी का मनसे पर धमकी का आरोप

पिछले कई दिनों से फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी आरोप लगा रहे थे कि उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनका आरोप है कि मनसे के दवाब में आकर 24 अगस्त को फिल्म मेकर कंबाइन ने 'कराची टू नोएडा' और 'मॉबलिंचिंग' टाइटल को विवादित बताकर खारिज कर दिया. जानी ने आरोप लगाया है कि सब कुछ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दबाव में हो रहा है.

अमित जानी ने कहा है कि, "वह इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं. किसी भी सदस्य को दफ्तर आने-जाने की छूट है. लेकिन, दो दिन पहले एसोसिएशन के सचिव अनिल नागर्थ ने कॉल करके मुंबई दफ्तार आने से मना किया और कहा कि आप आओगे तो मनसे हमारा ऑफिस तोड़ देगी. हम आपके टाइटल ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर रहे हैं".

अमित जानी ने आरोप लगाया कि, ऑनलाइन की प्रक्रिया में 17 अगस्त तक टाइटल देने के कमिटमेंट पर एसोसिएशन ने फीस ली थी. लेकिन वह 24 अगस्त तक टालते रहे. अंत में मनसे के दबाव में 'कराची टू नोएडा' को कंट्रोवर्शियल कहकर रिजेक्ट कर दिया.

बंबई हाईकोर्ट में दायर रिट पिटीशन में क्या कहा गया?

अमित जानी ने आरोप लगाया कि, ये नेपोटिज्म है, पक्षपात और भेदभाव पूर्ण कृत्य है. 'कराची टू नोएडा' फिल्म को एक उत्तर प्रदेश का व्यक्ति बना रहा है. यह बात राज ठाकरे को बर्दाश्त नहीं हो रही है. उनके दबाव में फिल्म मेकर्स फिल्म को रोकना चाहते हैं.

क्रिमिनल रिट पिटीशन में मराठी, नॉन मराठी भावना से हिंदी फिल्म उद्योग जगत के नुकसान का हवाला देते हुए हस्तक्षेप की मांग की गई है. अमित जानी ने रिट में हाई कोर्ट को बताया कि 27 अगस्त को उन्हें मुंबई आना है. जबकि, मुंबई आने पर मनसे धमकी दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×