ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम पद की उम्मीदवारी के अफवाहों को किया खामोश 

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि उनको सीएम उम्मीदवार बनाने से बीजेपी जीत जाती.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी से बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग नहीं की थी.

शॉटगन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनके अनुसार, सिन्हा ने ये कहा था कि अगर उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाया जाता तो बीजेपी के लिए बिहार चुनाव के नतीजे कुछ और हो सकते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया पर लगाया आरोप

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस ‘अफवाह’ के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि मीडिया ने ये छवि बनाने की कोशिश की है मैंने ये कहा कि अगर पार्टी बिहार के चुनाव में मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती तो नतीजे कुछ और हो सकते थे.

हाल में बिहार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है. इसके बाद से शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान पर उंगलियां उठाना शुरू कर दिया है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि अब जबकि पार्टी ये चुनाव हार गई है तो चुनाव की जिम्मेदारी ली जानी चाहिए.

अपने राजनीतिक सफर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वे कोई राज्यसभा सांसद नहीं हैं और अगर उन्हें चुनाव अभियान करने दिया जाता तो कुछ सीटों पर नतीजे बदल सकते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×