ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरुआती कारोबार में 200 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज

शुरुआती कारोबार में 200 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान देखने को मिला। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी 70 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 216.84 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 41,332.22 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 76.12 अंकों की तेजी के साथ 41,191.50 पर खुला और 41,377.35 तक उछला।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी पिछले सत्र के मुकाबले 62.25 अंकों यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 12,169.15 पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 16.85 अंकों की तेजी के साथ 12,123.75 पर खुला और 12,179.05 तक उछला।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×