पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के पीछे कनाडा के गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का हाथ है. उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली है. पंजाब पुलिस ने इस बात का जिक्र किया.
डीजीपी पंजाब वीके भावरा ने कहा, मूसेवाला का एक मैनेजर था, शगन प्रीत. उसका नाम विक्की खेड़ा मर्डर केस में था. वो अभी विदेश में है. ऑस्ट्रेलिया में. तो विक्की खेड़ा मर्डर केस के रिएक्शन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की. इसकी जिम्मेदारी कनाडा के लकी गैंग ने ले ली है. बता दें कि अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की गई थी. कहा जाता है कि विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था. हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था.
मनसा के एसएसपी, गौरव तोरा ने बताया कि, दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं. उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें आगे के इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया.
एसएसपी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आपसी रंजिश है. सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन के साथ नहीं थे. एफआईआर दर्ज की जा रही है. हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि गोल्डी बराड़ वही शख्स है जिसने फरवरी 2021 में फरीदकोट में युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या की थी. मार्च 2021 में फरीदकोट की एक अदालत द्वारा इस गैंगस्टर के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)