ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरतपुर: बेटे ने पहले पिता का 40 लाख का करवाया बीमा, फिर सुपारी देकर मर्डर

मृतक का तीन चार महीने पहले ही दो तीन बैंकों में करीब 40 लाख का बीमा उसके बेटे राजेश ने करवाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भरतपुर (Bharatpur) में एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने पहले अपने पिता का चालीस लाख का बीमा करवाया और फिर उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी. भरतपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बेटे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 25 दिसंबर को भरतपुर के दूधवली पुलिया के पास एक बुजुर्ग की लाश की सूचना पुलिस को मिली थी. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहकम जाटव के रूप में की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्नोई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मृतक का तीन चार महीने पहले ही दो तीन बैंकों में करीब 40 लाख का बीमा उसके बेटे राजेश ने करवाया था, इससे पहले की घटनाक्रम में राजेश और उसके दोनों साथियों को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया था. तीन युवकों की पहचान राजेश जाटव, विजेंद्र जाटव पुत्र और कान्हा जाटव के रूप में हुई है.

बाद में जांच आगे बढ़ी तो इनमें से राजेश जाटव की पहचान मृतक के बेटे के रूप में हुई थी. जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए तीन में से एक युवक मृतक का बेटा और दो उसके साथी निकले, जिन्होंने सुपारी लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि तीनों ने हत्या की बात कबूल ली है.

पुलिस ने बताया कि मृतक मोहकम अपने बेटे राजेश के परिवार के साथ फरीदाबाद में रह रहा था. राजेश के मन में पिता का एक्सीडेंटल बीमा करा कर उसकी हत्या कर हत्या को एक्सीडेंट का रूप देकर बीमा क्लेम उठाने का ख्याल आया. इस पर उसने अपने दोस्तों को पैसे देकर पिता को मारने की सुपारी दी. इसके लिए पहले पिता का 40 लाख रुपए का बीमा करवाया. घटना को अंजाम देने के लिए राजेश जाटव अपने पिता को लेकर 24 दिसंबर को फरीदाबाद से कोसी पहुंचा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×