ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़: मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा बलों ने बचाव अभियान में मदद के लिए पायलटों और चालक दल को तैनात किया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोहान्सबर्ग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्वाजुलु-नताल प्रांत में पिछले सप्ताह बारिश के कारण कुल 443 लोगों की मौत हो गई, जबकि 63 लोग लापता हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्वाजुलु-नेटाल प्रांतीय प्रीमियर सिहले जिकलाला ने रविवार को कहा, पिछले दिनों में तत्काल बचाव मिशन और नुकसान का सर्वेक्षण करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हालांकि अभी भी प्रांत को इस मलबे से बाहर निकालने का काम तेजी से जारी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक जिकलाला ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा बलों ने बचाव अभियान में मदद के लिए पायलटों और चालक दल को तैनात किया है।

जिकलाला ने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हुई, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बाधित हुई है। अबतक 8,329 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए और 3,937 पूरी तरह से नष्ट हो गए। साथ ही 13,556 घर प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि ये बाढ़ अब तक की सबसे भीषण तबाही में से एक है।

जिकलाला ने कहा, इस बाढ़ में लोगों का जीवन, उनके घर और जरूरी बुनियादी ढांचे सबकुछ तबाह हो गया है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×