ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के नाम

मिस कोलंबिया और मिस जमैका ने टॉप- 3 में बनाई जगह

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने मिस यूनिवर्स-2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. डेमी ने दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया है. महज 22 साल की डेमी साउथ अफ्रीका में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं. फाइनल-3 में मिस साउथ अफ्रीका के अलावा मिस कोलंबिया और मिस जमैका पहुंची थीं.

यह इवेंट लॉस वेगास में आयोजित किया गया था. इस इवेंट की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की. भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स-2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं. भारत की श्रद्धा टॉप-16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेमी के प्रोफाइल पर एक नजर-

  • डेमी नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल कर चुकी हैं
  • वह महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं.
  • डेमी को मिस साउथ अफ्रीका बनने के एक महीने बाद एक हमले का सामना करना पड़ा था
  • जिसके बाद से उन्होंने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना शुरू किया
0

मिस कोलंबिया और मिस जमैका ने टॉप- 3 में बनाई जगह

मिस कोलंबिया लॉरा गोंजालेज (22) फर्स्ट रनरअप रहीं. वह 16 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनने की तैयारी कर रही हैं. परफॉर्मिंग आर्ट स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद वह अपना करियर बनाने के लिए बॉगोटा आ गईं थीं.

मिस जमैका डैविना बैनेट (21) इस प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप रहीं. वह मॉडलिंग करती हैं और फिलहाल वेस्ट इंडीज की एक यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में डिग्री कर रहीं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×